![उत्तराखंड: पौड़ी के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन के 50 सिलेंडर रिजर्व, अधिकारी बोले- पुख्ता है व्यवस्था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/08/ec418ca33aa1f44df1772b10dd3695b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
उत्तराखंड: पौड़ी के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन के 50 सिलेंडर रिजर्व, अधिकारी बोले- पुख्ता है व्यवस्था
ABP News
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं दुरस्त की जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यहां ऑक्सीजन सिलेंडर रिजर्व रखे गए हैं.
पौड़ी. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. प्रदेश में रविवार को सबसे ज्यादा 180 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. लिहाजा अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरस्त की जा रही हैं. पौड़ी में जिला अस्पताल में भी जरूरी उपकरणों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर ऑक्सीमीटर तक सभी चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है. यहां भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए 50 सिलेंडर रिजर्व रखे गए हैं. जैसे-जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर खाली हो रहे हैं. वैसे ही सिलेंडरों की पूर्ति भी की जा रही है.More Related News