उत्तराखंड: पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाए जाने से कई विधायक नाराज, मनाने में जुटे नेता
ABP News
उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी आज शपथ लेने वाले हैं. हालांकि, सीएम के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम के ऐलान के बाद कई विधायक नाराज बताए जा रहे हैं.
देहरादून. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी आज शपथ लेंगे. हालांकि, पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही बीजेपी के कई विधायक और मंत्री नाराज बताए जा रहे हैं. बीजेपी के विधायक पुष्कर सिंह को सीएम बनाए जाने से नाराज चल रहे हैं. नाराज विधायकों को मनाने की जिम्मेदारी बीजेपी सांसद अजय भट्ट और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दी गई है. अजय भट्ट ने बिशन सिंह चुफाल से मिलकर बातचीत भी की है. इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी ने सतपाल महाराज से मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल और यशपाल आर्या नाराज चल रहे हैं. नाराजगी की वजह वरिष्ठता को दरकिनार करना बताया जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि यशपाल आर्या के घर पर चार मंत्रियों की बैठक भी हुई है.More Related News