उत्तराखंड : पदाग्रस्त क्षेत्र से चार और शव मिले, कुल मृतक संख्या 55 हुई
NDTV India
सात फरवरी को ऋषिगंगा घाटी में आई बाढ के समय एनटीपीसी की 520 मेगावाट तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की इस सुरंग में कार्य कर रहे लोग उसमें फंस गए थे.
उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्र में चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान में सोमवार को और चार शव बरामद होने से बाढ़ में मरने वालों की संख्या 55 हो गई है. पुलिस ने बताया कि चार में से तीन शव तपोवन सुरंग से बरामद हुए जहां पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से फंसे 25-35 लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना सहित विभिन्न एजेंसियों का संयुक्त बचाव और तलाश अभियान चल रहा है. एक अन्य शव मैठाणा से बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि मलबे और गाद से भरी तपोवन सुरंग से अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं. रविवार को सुरंग से छह शव बरामद हुए थे.More Related News