![उत्तराखंड: धर्म परिवर्तन पर छिड़ी बहस को भुनाने की कोशिश, सख्त कानून का प्रस्ताव](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-08%2F84e6bd98-b69b-4cd5-8a6b-d8139be2d420%2Fthequint_2018_01_bc10d2a8_7b73_46d2_abd7_02da9d971e6a_love_jihad.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
उत्तराखंड: धर्म परिवर्तन पर छिड़ी बहस को भुनाने की कोशिश, सख्त कानून का प्रस्ताव
The Quint
Uttarakhand Conversion law | उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले धर्मांतरण का मुद्दा जोर पकड़ रहा है, धर्मांतरण के मुद्दे पर शुरू हो चुकी है राजनीति, Pushkar Singh Dhami Govt in Uttarakhand face anti incumbency Hindu Muslim Politics
देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में चुनाव से ठीक पहले लगातार सांप्रदायिकता की चिंगारी को सुलगाया जा रहा है. फिर चाहे वो टिहरी झील के नजदीक बनी मस्जिद को हटाए जाने का मामला हो या फिर रुड़की में धर्मांतरण के शक में चर्च पर किया गया हमला... पिछले कुछ महीनों से शांति और सद्भाव के लिए मशहूर इस राज्य में यही सब हो रहा है. लेकिन अब सत्ता में काबिज बीजेपी सरकार उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून लाने जा रही है. ADVERTISEMENTकड़ी सजा का प्रावधान उत्तराखंड पुलिस की तरफ से सामूहिक धर्मांतरण को लेकर एक प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें इसके खिलाफ सख्त कानून बनाने की बात कही गई है. पुलिस की तरफ से गए इस प्रस्ताव में सामूहिक धर्मांतरण पर 10 साल तक की सजा और 25 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है.लेकिन ये प्रस्ताव पुलिस ने खुद अपनी मर्जी से नहीं दिया है. क्योंकि उत्तराखंड सरकार खुद ऐसे किसी कानून पर विचार कर रही थी. सरकार ने खुद पुलिस से धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2018 को मजबूत करने की बात कही थी. इसके अलावा हाल ही में नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात की थी. बताया गया कि इस दौरान धर्मांतरण पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई.यहां तक कि मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए खुद भी ये साफ किया कि 2018 में बने कानून में संशोधन कर लव जिहाद जैसे मामलों के लिए सख्त से सख्त कानून बनाया जाएगा.टिहरी से मस्जिद हटाने की बात, सरकार की वाहवाहीअब पिछले कुछ हफ्तों में हुई उन बड़ी घटनाओं पर नजर डालते हैं, जिनमें सांप्रदायिकता को बढ़ाने की कोशिश हुई और साथ ही ये भी जानते हैं कि इससे किसे सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है.उत्तराखंड के टिहरी डैम के नजदीक एक मस्जिद का निर्माण किया गया था. जिसे लेकर हिंदू संगठन लगातार पिछले कई सालों से विरोध कर रहे थे, इस मस्जिद को हटाने की लगातार मांग की जा रही थी. पुष्कर धामी के सत्ता में आने के बाद इस मस्जिद को हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए. बताया गया कि आपसी बातचीत के बाद मस्जिद को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर सहमति बनी है.ADVERTISEMENTलेकिन इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार और पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ हुई. बीजेपी नेता और समर्थक अब तक इस मुद्दे को खूब भुना रहे हैं. आने वाले चुनावों में भी इस मुद्दे ...