
उत्तराखंड: दिनेश अग्रवाल बोले- बीजेपी से त्रस्त है जनता, 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार
ABP News
कांग्रेस नेता दिनेश अग्रवाल ने मसूरी में कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान उत्तराखंड की हालत बद से बदतर हो गई है. जनता के सहयोग से 2022 में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
Congress Leader Dinesh Agarwal Mussoorie Visit: अपने निजी दौरे पर उत्तराखंड के मसूरी पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश अग्रवाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिस तरीके से उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन किए जा रहे हैं उससे प्रदेश में अच्छा संदेश नहीं गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत का जनादेश दिया था जिससे कि प्रदेश में स्थिर सरकार बन सके और विकास के काम हो सकें. परंतु, बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री को बदलने का काम करती रही है. हालत बद से बदतर हो गई हैदिनेश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान प्रदेश की हालत बद से बदतर हो गई है. अव्यवस्थाओं का आलम है और संभव नहीं है कि नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर नौजवान हैं और मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देता हूं. लेकिन, लोगों की अपेक्षाएं बहुत ज्यादा हैं और उनके पास समय बहुत कम है. ऐसे में संभव नहीं है कि वो प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर पाएंगे.More Related News