
उत्तराखंड: दांव पर है 700 से अधिक छात्रों के भविष्य, मौन हैं मंत्री और अधिकारी
ABP News
उत्तराखंड में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने फर्जी तरीके से कराए गए सभी 700 छात्रों के परीक्षा परिणाम रोक दिए हैं. परीक्षा परिणाम ना आने पर छात्र परेशान हैं.
Uttarakhand Higher Education Department: उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. मंत्री और अधिकारी इस पर पूरी तरह मौन हैं. मामला इतना गंभीर है कि 700 से अधिक छात्रों के भविष्य को पूरी तरह से दांव पर लगा दिया गया है. फर्जी तरीके से परीक्षा फॉर्म भराकर परीक्षा भी करा दी गई है, लेकिन परीक्षा के बाद अब श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने सभी 700 छात्रों के परीक्षा परिणाम रोक दिए हैं. परेशान हैं छात्र दरअसल, मामला श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबंधित 14 निजी कॉलेजों से जुड़ा हुआ है. हरिद्वार और देहरादून के 14 निजी कॉलेजों ने मोटी कमाई के लालच में 700 छात्रों के भविष्य को दांव पर लगा दिया है. इन 14 निजी कॉलेजों ने विश्वविद्यालय की सीटों के सापेक्ष छात्रों को अधिक सीटों पर एडमिशन दे दिए, जिसके बाद फर्जी तरीके से छात्रों की परीक्षाएं भी करा दी गई. इसके बाद श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने फर्जी तरीके से कराए गए सभी 700 छात्रों के परीक्षा परिणाम रोक दिए हैं. परीक्षा परिणाम ना आने पर छात्र परेशान हैं.More Related News