
उत्तराखंड चारधाम : 6 महीने बाद खुले यमुनोत्री के कपाट, आज खुलेंगे गंगोत्री के कपाट
NDTV India
ताजा आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 5775 कोरोना के नये मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 116 लोगों की मौत भी हुई है. इसी अवधि में 4483 मरीज रिकवर भी हुए हैं. ऐसे में प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 2,77,585 पहुंच गयी है, जबकि 1,88,690 लोगों की रिकवरी भी हो चुकी है.
कोविड-19 के बढ़ते कहर के बीच विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धाम यमुनोत्री (Yamunotri) के कपाट छह माह के शीतकालीन अवकाश के बाद सीमित संख्या में तीर्थ पुरोहितों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में खोले गए. यहां पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नाम से की गई . कपाट खुलने के दौरान इस साल भी श्रद्धालु मौजूद नहीं रहे . कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऐसा लगातार दूसरी बार हुआ है . पिछले साल भी केवल तीर्थ पुरोहित और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ही धाम के कपाट खुले थे.अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर अभिजीत मुहूर्त में सवा बारह बजे विधिवत पूजा अर्चना के साथ यमुनोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों, बडकोट के उपजिलाधिकारी चतर सिंह तथा तीर्थ पुरोहितों सहित कुल 25 लोगों की मौजूदगी में यमुनोत्री धाम के कपाट खुले .More Related News