
उत्तराखंड चारधाम: आज सुबह 7.31 बजे खोले गए गंगोत्री के कपाट
NDTV India
कोविड-19 के बढते कहर के बीच विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धाम गंगोत्रीधाम के कपाट आज विधिविधान पूर्वक बैशाख शुक्ल तृतीया के शुभमुहुर्त पर सुबह 7.31बजे खुल गए. कल मां गंगा की भोगमूर्ति भैरोंघाटी पहुंची थी. आज सुबह चार बजे मां गंगा की डोली ने गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान किया है. इस अवसर पर मां गंगा की पूजा-अर्चना और आरती हुई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी यहां श्रद्धालुओं के जाने पर रोक है.
कोविड-19 के बढते कहर के बीच विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धाम गंगोत्रीधाम के कपाट आज विधिविधान पूर्वक बैशाख शुक्ल तृतीया के शुभमुहुर्त पर सुबह 7.31बजे खुल गए. कल मां गंगा की भोगमूर्ति भैरोंघाटी पहुंची थी. आज सुबह चार बजे मां गंगा की डोली ने गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान किया है. इस अवसर पर मां गंगा की पूजा-अर्चना और आरती हुई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी यहां श्रद्धालुओं के जाने पर रोक है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऐसा लगातार दूसरी बार हुआ है. पिछले साल भी केवल तीर्थ पुरोहित और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ही धाम के कपाट खुले थे.More Related News