उत्तराखंड: गड़तांग गली की सीढ़ियां नए रूप में तैयार, दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में है शुमार
ABP News
उत्तरकाशी में करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गड़तांग गली की सीढ़ियां नए रंग रूप में लगभग तैयार है. जल्द ही इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
उत्तरकाशी. भारत-तिब्बत व्यापार की गवाह और दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में शुमार करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गड़तांग गली की सीढ़ियां अब नए रूप में देखने को मिल रही हैं. जिला प्रशासन की और से लोक निर्माण विभाग गड़तांग गली की सीढ़ियों का पुननिर्माण का कार्य कर रहा है. इसका लगभग 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अगले एक से डेढ़ महीने में पुननिर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा. आगे कोविड की स्थिति को देखते हुए इसके बाद पर्यटकों के लिए गड़तांग गली को खोल दिया जाएगा. साथ ही पुननिर्माण पूरा होने के बाद भारत-तिब्बत व्यापार में प्रयोग होने वाले पैदल मार्ग पर भी नेलांग तक ट्रेकिंग की संभवानाएं बन जांएगी.More Related News