![उत्तराखंड: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगी सरकार, सीएम ने शुरू की 'मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/9441616d4dc88841df9db3c57e7e9f6e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
उत्तराखंड: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगी सरकार, सीएम ने शुरू की 'मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना'
ABP News
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 'मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना' की घोषणा की है. ये योजना उन अनाथ बच्चों के लिए है, जिन्होंने कोविड -19 के संक्रमण से अपने माता-पिता को खोया है.
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से माता-पिता की मौत के बाद अनाथ हुए बच्चों के लिए राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना' शुरू की है. सीएम तीरथ सिंह रावत ने राज्य में 'मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना' की घोषणा की है. ये योजना उन अनाथ बच्चों के लिए है, जिन्होंने कोविड -19 के संक्रमण से अपने माता-पिता को खोया है. अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी सरकार उठाएगीउत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 'आपकी सरकार ने तय किया है कि प्रदेश के सभी ऐसे बच्चे, जिन्होंने कोविड-19 महामारी से अपने माता-पिता को खोया है, उन सभी की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी. इसके लिए हम 'मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना' लेकर आए हैं.'More Related News