उत्तराखंड कैबिनेट ने दी स्कूल खोलने की मंजूरी, एक अगस्त से खुलेंगे कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल
ABP News
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण में कमी के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य में स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है.
देहरादून: कोरोना केस कम होने के बाद अब स्कूल-कॉलेजों को खोला जा रहा है. इस बीच उत्तराखंड कैबिनेट ने मंगलवार को राज्य में स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए एक अगस्त से स्कूल खोले जाने की अनुमति दी है. बता दें कि, कोरोना की दूसरी लहर में लॉक डाउन के दौरान स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गये थे. वहीं, इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा. उत्तराखंड कैबिनेट ने कक्षा 6-12 तक के छात्रों के लिए स्कूलों को 1 अगस्त से खोलने की मंजूरी दी है।More Related News