
उत्तराखंड के CM ने 'फटी जीन्स' को लेकर की टिप्पणी, तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने यूं दिया जवाब
NDTV India
प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) ने अपने ट्वीट में लिखा: रिप्ड जींस के साथ क्या करने का प्रचलन है? लोग जो चाहेंगे वही पहनेंगे. इस तरह की बातें बंद करो. हम उत्तर कोरिया की तरह लग रहे हैं.
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने हाल ही में विवादित बयान दिया है. उन्होंने युवाओं के रिप्ड जीन्स यानी फटी जीन्स (Ripped Jeans) पहनने को लेकर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि यह बच्चों के लिए सही वातावरण नहीं है. तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने इस दौरान यह भी कहा कि इस मामले में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि एनजीओ चलाने वाली एक महिला को वो फटी जीन्स में देखकर चौंक गए थे. तीरथ सिंह रावत के इस बयान पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) ने रिएक्शन दिया है.More Related News