उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, पढ़ें दिनभर की सियासी हलचल की बड़ी बातें
ABP News
शुक्रवार देर रात तीरथ सिंह रावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. माना जा रहा था कि सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे को लेकर बात करेंगे. लेकिन हुआ सबकी उम्मीदों के उलट.
नई दिल्ली: उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने देर रात देहरादून में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को अपना इस्तीफा सौंपा. बीजेपी हाईकमान को अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष को भेजे अपने पत्र में जनप्रतिधि कानून की धारा 191 ए का हवाला दिया और कहा कि वो अगले 6 महीने में चुनकर दोबारा नहीं आ सकते. पार्टी ने इस सियासी संकट को दूर करने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. उनकी मौजूदगी में शनिवार को तीन बजे देहरादून में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें नए सीएम पर फैसला हो सकता है.More Related News