
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सौंपा इस्तीफा, 10 मार्च को ही ली थी शपथ
ABP News
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है.
नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी को अपना इस्तीफा सौंपा है. बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने इस साल 10 मार्च को ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि अब तीरथ सिंह रावत अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से तीरथ सिंह रावत को हटाने का फैसला किया था. जिसके बाद तीरथ सिंह रावत ने अपना इस्तीफा सौंपा है. इससे पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा था कि मुख्यमंत्री रावत अपने पद से इस्तीफा देंगे और पार्टी विधायक दल के नए नेता का चयन करने के लिए शनिवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय में विधानमंडल दल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है .More Related News