उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, विधायक बेटे सहित भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल
The Wire
छह बार विधायक रहे उत्तराखंड के प्रमुख दलित नेता यशपाल आर्य 2007 से 2014 तक कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रहने के साथ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले वे भाजपा में शामिल हुए थे. अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वे बेटे समेत कांग्रेस में लौटे हैं.
नई दिल्लीः उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य अपने विधायक बेटे संजीव आर्य के साथ सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए.
यशपाल आर्य और उनके बेटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ नई दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हुए.
इससे पहले उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी.
छह बार के विधायक और प्रमुख दलित नेता यशपाल आर्य राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार में परिवहन मंत्री हैं.