![उत्तराखंड के चुनावी रण में हरदा ही होंगे कांग्रेस के 'सेनापति', अपनी पसंद का अध्यक्ष बनवाकर दिखाई ताकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/18/8cf94379ce28a95a272fe1f96550ae99_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
उत्तराखंड के चुनावी रण में हरदा ही होंगे कांग्रेस के 'सेनापति', अपनी पसंद का अध्यक्ष बनवाकर दिखाई ताकत
ABP News
कांग्रेस आलाकमान ने उत्तराखंड में हरीश रावत के हाथों चुनाव प्रचार समिति की कमान सौंपी है. वहीं, उनके खास गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
Uttarakhand Assembly Election: कांग्रेस के भीतर दो महीने से गहराया सियासी संकट दूर होने के साथ ही चुनावी बिगुल भी बज गया है. हरीश रावत के खेमे में चुनाव से पहले जीत और जश्न का माहौल है. क्योंकि चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष होने के नाते इस बार चुनाव की कमान हरीश रावत के हाथ में होगी. साथ ही अपने खास गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनवाकर हरीश ने यह भी बता दिया है कि टिकटों के पैनल तैयार होने में भी हरदा की भूमिका रहेगी. हालांकि यह पहली बार हुआ कि प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष दोनों ही गढ़वाल से होंगे. कांग्रेस की इस नई कहानी में प्रीतम सिंह का किरदार प्रदेश अध्यक्ष से बदलकर नेता प्रतिपक्ष में तब्दील कर दिया गया है. श्रीनगर विधानसभा सीट से पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के धनसिंह रावत से शिकस्त खाने के बाद हरीश रावत के खास गणेश गोदियाल की प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर ताजपोशी कर दी गयी. चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाये गए हैं, जिनमें भुवन कापड़ी का नाम भी शामिल है. कापड़ी को इसलिए मजबूत किया जा रहा है क्योंकि वो पिछला विधानसभा चुनाव मात्र ढाई हजार वोटों से वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हारे थे और इसी खटीमा सीट से फिर लड़ेंगे.More Related News