उत्तराखंड के गांव में टेस्टिंग के लिए नहीं पहुंच रही स्वास्थ्य विभाग की टीम, कई लोगों में है कोरोना जैसे लक्षण
ABP News
गांव के निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि ये गांव चमोली से करीब 32 किलोमीटर दूर है. यहां से चमोली जाने में 2 घंटे का समय लगता है. 12 किलोमीटर की सड़क खराब है.
चमोली: उत्तराखंड के चमोली में खूबसूरत वादियों के बीच एक गांव बसा है, जिसका नाम दुर्मी है. इस गांव की आबादी करीब 388 है. यहां के लोगों का आरोप है कि गांव में अभी तक कोई भी स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस का टेस्ट करने के लिए नही आई है, जबकि गांव में कई दिनों से काफी ज्यादा लोग बीमार हैं. गांव के लोगों का कहना है कि सिर्फ 7-8 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, वो भी तब जब वैक्सीन लगाने के लिए टीम आई थी. जबकि गांव में कई लोगों को कोरोना के लक्षण है. प्रशासन को कई बार जानकारी देने के बाद भी टीम नहीं आ रही है. इस गांव में कोरोना को लेकर डर का माहौल बना हुआ है.More Related News