
उत्तराखंड के गांव को किया गया निषेध क्षेत्र घोषित, 141 निवासियों में से 51 लोग मिले थे कोरोना पॉजिटिव
ABP News
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के एक गांव में रहने वाले 141 लोगों में से 51 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गांव को निषेध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है और ग्रामीणों को घर पर पृथक-वास में रहने को कहा गया है.
कोटद्वार: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के एक गांव में रहने वाले 141 लोगों में से 51 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गांव को निषेध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है और ग्रामीणों को घर पर क्वारंटीन रहने को कहा गया है. उप जिलाधिकारी, सत्पुली, संदीप कुमार ने कहा कि पौड़ी के एकेश्वर प्रखंड के कुरख्याल गांव के निवासियों में बीते कुछ दिनों से बुखार जैसे कोविड-19 के लक्षण दिखाई दे रहे थे. पाटीसैण के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य विभाग के एक दल ने 11 मई को जांच के लिये ग्रामीणों के नमूने लिए.More Related News