उत्तराखंड की मदद करने पर सीएम तीरथ ने किया धन्यवाद, बोले- बड़ा सहयोग मिल रहा है
ABP News
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना काल में प्रदेश की मदद करने वाले लोगों को धन्यवाद किया है. इसके अलावा उन्होंने सक्षम लोगों से उत्तराखंड की मदद करने की अपील की है.
देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शहरों के बाद कोरोना ने अब ग्रामीण इलाकों में भी पैर पसार लिए हैं. इसी बीच सीएम तीरथ सिंह रावत ने सक्षम लोगों से उत्तराखंड की मदद करने की अपील की है. बता दें कि उत्तराखंड को लगातार विभिन्न संस्थाओं और लोगों के से मदद मिल भी रही है. संत निरंकारी मंडल दिल्ली ने जहां 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राज्य को दिये. वहीं, हेमकुंड फाउंडेशन ने भी 50 ड्यूअल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 50 ऑक्सीजन सिलेंडर दिये हैं. ये खेप पहाड़ी जनपद चमोली और उत्तरकाशी पहुंचायी जा रही है. इसके साथ ही हंस फाउंडेशन ने भी मेडिकल उपकरणों की बड़ी खेप राज्य को दी है.More Related News