
उत्तराखंड की दलित भोजनमाता का एलान, ‘नौकरी पर तैनाती बिना मामले का हल नहीं’
BBC
उत्तराखंड प्रशासन का कहना है कि ये मामला ख़त्म हो गया है, लेकिन भोजनमाता सुनीता देवी का कहना है कि मामला ख़त्म नहीं हुआ है.
उत्तराखंड की स्थानीय मीडिया में चंपावत के दलित भोजनमाता विवाद के पटापेक्ष का एलान भले हो गया हो, लेकिन विवादों के केंद्र में रही दलित भोजनमाता सुनीता देवी ने स्पष्टता से कहा है कि अभी मामला ख़त्म नहीं हुआ है क्योंकि उन्हें काम पर नहीं रखा गया है.
उन्होंने बीबीसी हिंदी से कहा, "एसडीएम आए थे. इतना ही बोला कि यह मामला सॉल्व करो. कहा कि तुमको न्याय मिलेगा. कब मिलेगा मुझे न्याय? सौ साल में मिलेगा? मेरा कहना यह है कि मुझे तुरंत तैनात किया जाए. फिर मामला सॉल्व होगा."
चंपावत के सूखीढांग में दलित भोजनमाता के हाथों का खाना नहीं खाने से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार जल्द से जल्द इस मामले को निपटाना चाहती है.
यही वजह है कि शनिवार को छुट्टी के दिन भी अधिकारी सूखीढांग पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.