
उत्तराखंड: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बीजेपी पर हमला, कहा- प्रदेश में रसातल में चला गया है विकास
ABP News
गणेश गोदियाल ने कहा कि बीजेपी सरकार में प्रदेश का विकास रसातल में चला गया है. ऐसे में विधानसभा चुनाव 2022 को फतह करने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जाएं.
रूद्रप्रयाग: कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रुद्रप्रयाग पहुंचे गणेश गोदियाल ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के लिये कार्य करने का आहवान करते हुये कहा कि सभी कार्यकर्ता आम जनता को सरकार की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराएं. गणेश गोदियाल ने कहा कि बीजेपी सरकार में प्रदेश का विकास रसातल में चला गया है. ऐसे में विधानसभा चुनाव 2022 को फतह करने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जाएं. नगरपालिका के बारात घर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि बीजेपी की जन विरोधी नीतियों से आम जनता परेशान है. बीजेपी प्रदेश का विकास करने के लिये मात्र मुख्यमंत्री बदलने में लगी हुई है. आम जनता बीजेपी से त्रस्त है और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करना चाहती है.More Related News