
उत्तराखंडः हलाल मीट के लिए टेंडर जारी करने पर देहरादून के स्कूल के ख़िलाफ़ एफआईआर
The Wire
देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल प्रशासन पर मेस के लिए हलाल मीट के टेंडर जारी करने को लेकर बजरंग दल के सदस्यों की शिकायत पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. स्कूल प्रशासन ने माफ़ी मांगते हुए टेंडर के लिए नया विज्ञापन जारी किया है.
देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल प्रशासन पर मेस के लिए हलाल मीट के टेंडर को लेकर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एफआईआर बजरंग दल के सदस्यों की शिकायत पर दर्ज की गई है. स्कूल ने शनिवार को स्पष्ट किया कि अनजाने में हुई किसी गलती की वजह से टेंडर से कुछ सामान बाहर रह गए थे. झटका मीट और पॉल्ट्री उत्पादों की आपूर्ति के लिए कोटेशन आमंत्रित करते हुए विज्ञापन भी प्रकाशित कराया गया. मामले के प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि वेल्हैम बॉयज स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और प्रबंधक के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई.More Related News