
उत्तराखंडः क्यों हैरान लालकृष्ण आडवाणी ने हरीश रावत को कहा था चाय पर आने को
Zee News
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बताया कि एक बार लालकृष्ण आडवाणी ने हैरान होकर उन्हें चाय पर आने के लिए कहा था.
नई दिल्लीः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान हो चुका है. अब 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएगा. लेकिन, इससे पहले ही कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रचार अभियान के प्रमुख हरीश रावत का दावा है कि कांग्रेस कम से कम 45 से 48 सीटें हासिल करेगी.
उन्होंने इस चुनाव की तुलना साल 2002 में हुए चुनाव से की और कहा कि तब हमारी जीत से तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी हैरान हो गए थे. बकौल हरीश रावत, 'आडवाणी ने मुझे एक बार कहा कि आप चाय पर आइये और यह बताइए कि आपने चुनाव कैसे जीता ?'
More Related News