
उत्तरप्रदेश के राज्य मंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन
The Quint
Vijay Kashyap Dies Of Covid: कश्यप मुजफ्फरनगर की चरथवल विधानसभा सीट से विधायक थे, का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. Mr Kashyap (56), who was an MLA from Muzaffarnagar’s Charthawal Assembly seat, died at Gurgaon’s Medanta Hospital.
यूपी के राज्यमंत्री विजय कश्यप का मंगलवार रात कोरोना से निधन हो गया. बाढ़ एवं नियंत्रण मंत्री कश्यप गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हुआ, जहां उनका इलाज चल रहा था. कश्यप चरथावल विधानसभा से विधायक थे.ये यूपी के 5वें विधायक हैं, जिनका कोरोना की दूसरी लहर में निधन हो गया है. इससे पहले 23 अप्रैल को लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश श्रीवास्तव, औरैया के रमेश चंद्र दिवाकर, 28 अप्रैल को बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार और 7 मई को रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का निधन हो चुका है. पीएम मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यमंत्री विजय कश्यप के निधन पर शोक जताया है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए लिखा,विजय कुमार कश्यप एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे. प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने सदैव अपने दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन किया. कश्यप के निधन से जनता ने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया है.”प्रदेश में 24 घंटे में 8737 नए संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 255 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कुल 8737 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें लखनऊ में 502, वाराणसी में 322, कानपुर नगर में 154, प्रयागराज में 158, मेरठ में 453, गौतम बुद्धनगर में 345, गोरखपुर में 295, गाजियाबाद में 289, बरेली में 150, मुरादाबाद में 176, झांसी में 42, सहारनपुर में 374, मुजफ्फरनगर में 337, आगरा में 113, जौनपुर में 165, मथुरा में 223, शाहजहांपुर में 200, बाराबंकी में 141, देवरिया में 263, बुलंदशहर में 250, रायबरेली में 133, अयोध्या में 171, कुशीनगर में 137, बदायूं में 112, महाराजगंज में 153, हापुड़ में 162, बहराइच में 132, फरुर्खाबाद में 129, बागपत में 238, बलरामपुर में 108 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में सबसे कम पॉजिटिव पाए गए हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News