उत्तरकाशी: भागीरथी किनारे अधजले शव को खाते दिखे कुत्ते, वीडियो वायरल
ABP News
भागीरथी किनारे श्मशान घाट का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुत्ते अधजले शव को नोंच कर खा रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की गई है.
उत्तरकाशी. उत्तरकाशी में भागीरथी नदी के किनारे एक श्मशान घाट पर अधजले शवों को कुत्तों द्वारा नोंचे जाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. उत्तरकाशी के मुख्य मोक्ष घाट केदारघाट पर ऐसी तस्वीरों के सामने आने के बाद स्थानीय लोग नगरपालिका और जिला प्रशासन से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक इन अधजले शवों और उनके अंगों के पूर्ण संस्कार के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "मानवता को शर्मसार करने वाली इन घटनाओं के प्रति प्रशासन कैसे इतना निष्ठुर हो सकता है." उन्होंने कहा कि इस साल कोविड से मरे लोगों का अंतिम संस्कार केदारघाट पर किया गया था और ये शव उन्हीं के हो सकते हैं.More Related News