
उत्तरकाशीः अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, श्रद्धालुओं को नहीं मिली प्रवेश की अनुमति
ABP News
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाने की तैयारी शुरू हो गई है. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 15 मई को सुबह 7 बजकर 31मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. कोरोना काल के चलते धाम में किसी भी श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 15 मई को सुबह 7 बजकर 31मिनट पर खुलेंगे. कोरोना काल के चलते धाम में किसी भी श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिला प्रशासन ने मात्र 21 लोगों को मां गंगा की उत्सव डोली के साथ चलने की अनुमति प्रदान की है. वंही तीर्थपुरोहितों और पांच मंदिर समिति ने 21 लोगों को मां गंगा की डोली के साथ मास्क और सोसल डिस्टेंस से चलने का फैसला किया है. शीतकालीन प्रवास से 14 मई को 11बजकर 45 मिनट पर मां गंगा की उत्सव डोली मुखवा (मुखीमठ) से गंगोत्री के लिए रवाना होगी. रात्रि विश्राम भैरव बाबा मंदिर पर होगा, जंहा पर आनन्द भैरव देवता और मां गंगा जी की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी. ठीक 15 मई को सुबह 5 बजे भैरव घाटी से 8 किलोमीटर दूरी तय कर के ठीक 6 बजकर 30 मिनट पर गंगोत्री धाम के प्रांगण में पहुंच जाएगी. जहां ठीक 7 बजकर 31 मिनट पर अक्षीय तृतीया के पावन पर्व (आखातीज) को मृग श्री नक्षत्र मिथुन लग्न शुभ वेला पर मां गंगा के कपाट विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए अगले 6 माह के लिए खोल दिए जाएंगे.More Related News