![उज्जैन में मुस्लिम कबाड़ी वाले से जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे, पुलिस ने दर्ज किया केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/29/65bb186f5a6be350e4e9c486db8fdb35_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
उज्जैन में मुस्लिम कबाड़ी वाले से जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे, पुलिस ने दर्ज किया केस
ABP News
वीडियो में पीड़ित शख्स 'जय श्री राम' बोलेने से लगातार मना करता दिख रहा है. आरोप भी शख्स को डराते-धमकाते रहे. तब दबाव में आकर पीड़ित को 'जय श्री राम' का नारा लगाना पड़ा.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक मुस्लिम कबाड़ी वाले से जबरदस्ती जय श्री राम बुलवाने का मामला सामने आया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक एक मुस्लिम कबाड़ी वाले पर बार-बार जय श्री राम बोलने के लिए जोर डाल रहे हैं. पीड़ित शख्स मना कर रहा है तो उसे धमकाते दिख रहे हैं. काफी देर तक आरोपी पीड़ित पर जय श्री राम बोलने का डराते-धमकाते रहे तब पीड़ित को दबाव में आकर जय श्री राम का नारा लगाया.More Related News