उच्च जोखिम वाले कोरोना रोगियों के लिए WHO ने की फाइजर गोली की सिफारिश, बताया "बेहतर विकल्प"
ABP News
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उन कोरोना रोगियों के लिए फाइजर की कोविड-19 एंटीवायरल गोली Paxlovid की सिफारिश' की जो मामूली रूप से बीमार हैं लेकिन अभी भी अस्पताल में भर्ती होने के उच्च जोखिम में हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को कहा कि वह उन कोरोना रोगियों के लिए फाइजर की कोविड-19 एंटीवायरल गोली Paxlovid की "दृढ़ता से सिफारिश" करता है, जो मामूली रूप से बीमार हैं लेकिन अभी भी अस्पताल में भर्ती होने के उच्च जोखिम में हैं. डब्लूएचओ के विशेषज्ञों ने बीएमजे मेडिकल जर्नल में कहा कि अमेरिकी फार्मा दिग्गज फाइजर की Nirmatrelvir और Ritonavir के कॉम्बिनेशन वाली यह दवा वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों, बुजुर्ग या प्रतिरक्षा में अक्षम लोगों के लिए उपचार का "बेहतर विकल्प" है.
डब्ल्यूएचओ ने रेमेडिसविर के साथ-साथ मर्क की मोलनुपिरवीर गोली और मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की बयाज पैक्सलोविड की सिफारिश की. WHO के एक्सपर्ट्स ने कहा कि फाइजर की गोली उपलब्ध विकल्पों की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने से रोकती है. मोलनुपिरवीर की तुलना में इसके नुकसान करने की उम्मीद कम है और इसे रेमेडिसविर तथा एंटीबॉडी की तुलना में आसानी से मरीजों को दिया जा सकता है.