ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन को लाखों रुपये का चूना लगाना पड़ा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी
ABP News
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि फ्रीज किए गए आरोपियों के खातों में 26 लाख रुपये जमा हैं.
नोएडाः उत्तर प्रदेश पुलिस ने ई-कॉमर्स क्षेत्र की कंपनी अमेजन को कथित तौर पर लाखों रुपये का चूना लगाने के आरोप में हरियाणा के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. दोनों आरोपी हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों को नोएडा में साइबर अपराध पुलिस थाना के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बयान में बताया कि आरोपियों की पहचान बीएससी स्नातक अनिल उर्फ आलोक सिंह (27) और 12वीं पास सचिन जैन (30) के रूप में हुई है.More Related News