ईसीबी ने रोबिनसन को बेहद कड़ी सजा दी, इंग्लैंड खेल सचिव ने कहा, तो अश्विन को जाफर से मिला फनी जवाब
NDTV India
Eng vs Nz 1st Test: डोडेन ने कहा, ‘ओली रोबिनसन के ट्वीट आपत्तिजनक और गलत थे. साथ ही वे एक दशक पुराने हैं और उसने किशोरावस्था में लिखे थे. वह किशोर अब पुरुष बन चुका है और सही कदम उठाते हुए उसने माफी भी मांग ली. ईसीबी ने उसे निलंबित करके हद पार कर दी और उन्हें इस पर पुनर्विचार करना चाहिए.’
ब्रिटेन सरकार के संस्कृति एवं खेल सचिव ओलिवन डोडेन ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2012 में पोस्टनस्लवादी और लिंगभेदी ट्वीट के लिए ओली रोबिनसन को निलंबित करके बेहद कड़ी सजा दी है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रोबिनसन को किशोरावस्था में भेदभावपूर्ण ट्वीट करने के लिए जांच लंबित रहने तक रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया. वहीं, इसी मामले पर रविचंद्रन अश्विन ने 2012 में पोस्ट किए गए नस्लवादी और लिंगभेद से जुड़े ट्वीट के कारण निलंबन झेलने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि इस सजा को ‘सोशल मीडिया की मौजूदा पीढ़ी को भविष्य के लिए एक मजबूत संकेत' के रूप में देखना चाहियेMore Related News