
ईसीबी के अधिकारी नौकरी कटौती से बची यह मोटी रकम आपस में साझा करेंगे
NDTV India
वाटमोर ने कहा, ‘महामारी के दौरान ईसीबी के नेतृत्व का प्रदर्शन असाधारण रहा है और वे 2020 में स्वैच्छिक वेतन और प्रोत्साहन कटौती के लिए खुद ही आगे आये थे. एलटीआईपी 2017 में शुरू हुआ और जनवरी 2022 में परिपक्व होगा.’अखबार ने बताया कि ईसीबी को 2020-21 में 16.5 मिलियन पाउंड का नुकसान हुआ.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टॉम हैरिसन उन अधिकारियों के समूह में शामिल हैं, जो पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण हुए वित्तीय नुकसान की वजह से की गयी 62 नौकरियों की कटौती के बाद अनुमानित 2.1 मिलियन पाउंड (21.36 करोड़) रुपये का बोनस (बचत से हुई लाभ की रकम) साझा करेंगे.More Related News