ईसाइयों का महत्त्वपूर्ण धार्मिक पर्व 'ईस्टर' आज, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
ABP News
ईसाईयों के लिए क्रिसमस के बाद ईस्टर सबसे बड़ा त्योहार है. दोनों ही त्योहार ईसाह मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाए जाते हैं.
ईस्टर संडे ईसाइयों का महत्त्वपूर्ण धार्मिक पर्व है. ईसाई धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार 'गुड फ़्राइडे' को सूली पर लटकाए जाने के तीसरे दिन ईसा मसीह (यीशु) पुनर्जीवित हो गए थे. इस पर्व को ईसाई धर्म के लोग 'ईस्टर दिवस', 'ईस्टर रविवार' या 'ईस्टर संडे' के रूप में मनाते हैं. ईसाईयों के लिए इस खास पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुभकामनाएंं दी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हैप्पी ईस्टर! हम यीशु मसीह के विचारों और आदर्शों और सामाजिक न्याय के साथ-साथ करुणा पर बल को याद करते हैं. हमारे समाज में खुशी और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाया जाए."
More Related News