![ईशा देओल की डिजिटल स्पेस में एंट्री, अजय देवगन संग 'रुद्र' में आएंगी नजर](https://c.ndtvimg.com/2021-07/6aektvu_esha-deol_625x300_08_July_21.jpg)
ईशा देओल की डिजिटल स्पेस में एंट्री, अजय देवगन संग 'रुद्र' में आएंगी नजर
NDTV India
एक्ट्रेस ईशा देओल ने कहा, एक कलाकार के रूप में, मैं उन परियोजनाओं पर काम करने में विश्वास करती हूं जो मुझे कुछ नया तलाशने और मुझे एक दर्शक के रूप में भी जोड़े...
ईशा देओल तख्तानी लंबे अरसे बाद एक्टिंग में हाथ आजमाने जा रही हैं. ईशा देओल क्राइम-ड्रामा सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' के साथ डिजिटल स्पेस में जोरदार एंट्री करने जा रही हैं. यह वेब सीरीज जल्द ही डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर लॉन्च होगी. इस सीरीज में वह बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के साथ नजर आएंगी. 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' एक क्राइम सीरीज है जो दर्शकों के बीच जबरदस्त रोमांच पैदा करेगी. इस तरह धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बिटिया एक्टिंग की दुनिया में फिर से धूम मचाने जा रही हैं.More Related News