ईवी स्टार्ट-अप कंपनी अल्ट्रॉवायलेट को निवेश के लिए मिला क्वालकॉम वेंचर्स और लिंगोटो का साथ
NDTV India
अल्ट्रॉयवायलेट ऑटोमेटिव, जो F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार है, ने क्वालकॉम वेंचर्स और लिंगोटो के नए निवेश के साथ अपने सीरीज D दौर का विस्तार किया है.
बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप, अल्ट्रॉवायलेट ऑटोमोटिव ने क्वालकॉम वेंचर्स और लिंगोटो के नए निवेश के साथ अपने सीरीज डी दौर का विस्तार करने की घोषणा की है. कंपनी निवेश की राशि की बिना घोषणा करते हुए कहा कि यह डील का उपयोग वह भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार करने और अपनी तकनीकी क्षमताओं और कौशल को मजबूत करने के लिए करेगी. अभी, अल्ट्रॉवायलेट 24 नवंबर, 2022 को भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन, F77 मोटरसाइकिल के तौर पर लॉन्च करने के लिए तैयार है.
More Related News