ईरान: संदिग्ध परमाणु स्थलों पर मिले यूरेनियम, नहीं मिले जवाब
BBC
ईरान अपने यहाँ तीन संदिग्ध जगहों पर मिले हानिकारक यूरेनियम के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दे रहा है और अब उसने एक नई 'धमकी' दी है.
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने इस बात पर चिंता जताई है कि ईरान ने उन तीन जगहों पर यूरेनियम मिलने के बाद पूछे गए सवाल के अब तक जवाब नहीं दिए हैं जिनके बारे में उसने पहले से नियामक संस्था को कोई जानकारी नहीं दी थी. आईएईए प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के सदस्य देशों को बताया कि उन तीन जगहों के निरीक्षण के दौरान परमाणु पदार्थ या हानिकारक उपकरण पाए गए थे. उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान इस बारे में बिना देरी किए, जितनी जल्दी हो सके जवाब दे. उन्होंने कहा, "इस मामले में अगर ईरान आगे नहीं बढ़ता तो यह 'उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण प्रकृति का है,' इस पर आश्वासन को पाने में एजेंसी के सामर्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करेगा." उधर ईरान ने ज़ोर देकर कहा कि वो सहयोग कर रहा है. माना जा रहा है कि इन तीन जगहों पर ईरान के परमाणु समझौते में हस्ताक्षर से बहुत पहले 2000 के दशक के शुरुआती वर्षों में परमाणु संबंधी गतिविधियाँ हुई थीं.More Related News