![ईरान राष्ट्रपति चुनाव: नए नेता से कितनी उम्मीदें और क्या होंगी चुनौतियां](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/D4D4/production/_118948445_bfc9628e-4c2c-4726-ad7b-27c1c651faa9.jpg)
ईरान राष्ट्रपति चुनाव: नए नेता से कितनी उम्मीदें और क्या होंगी चुनौतियां
BBC
माना जा रहा है कि कड़ा मुक़ाबला न होने से इब्राहिम राईसी चुनाव जीत सकते हैं. लेकिन क्या नए राष्ट्रपति का कार्यकाल भी आसानी भरा होगा, पढ़िए
ईरान में आज यानी 18 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इसके ज़रिए ईरान के लोग, इस्लामी क्रांति के बाद अपना आठवां राष्ट्रपति चुनने वाले हैं. नए राष्ट्रपति, 'उदारवादी' माने जाने वाले मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी की जगह लेंगे. हसन रूहानी 2013 में राष्ट्रपति बने थे और लगातार दो बार इस पद पर रह चुके हैं. ख़बरों के मुताबिक इस बार चुनाव में वोट देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या में कमी का नया रिकॉर्ड कायम हुआ है और ऐसे में कट्टरपंथी माने जाने वाले न्यायपालिका के प्रमुख इब्राहिम राईसी की जीत तय मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बार चुनावों को लेकर गार्जियन काउंसिल ने भी असामान्य रूप से कड़े नियम लागू किए हैं जिसके बाद राऎऊसी को कड़ी चुनौती देने वाला कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं बचा. साथ ही इन कठोर नियमों ने वोटरों का उत्साह कम करने का भी काम किया है. नए राष्ट्रपति के सामने घरेलू स्तर पर चुनौतियों के अलावा विदेश नीति से जूझने की भी चुनौती है. साथ ही देश की गणतांत्रिक व्यवस्था और इस्लामिक राज्य व्यवस्था वाली देश की हाइब्रिड प्रणाली के भविष्य को लेकर भी वो अहम भूमिका निभा सकते हैं.More Related News