ईरान राष्ट्रपति चुनाव: कट्टररंथी विचारधारा वाले इब्राहीम रईसी रेस में चल रहे हैं आगे
BBC
माना जा रहा है कि कट्टरपंथी विचारधारा वाले इब्राहीम रईसी आने वाले वक़्त में देश के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली ख़ामनेई की जगह ले सकते हैं.
ईरान राष्ट्रपति चुनावों की मतगणना मे इब्राहीम रईसी दूसरों के मुक़ाबले काफी आगे चल रहे हैं और माना जा रहा है कि वो देश के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं. अब तक हुई मतगणना के अनुसार इब्राहीम रईसी को 62 फीसदी वोट मिले हैं. वोटों की गिनती अभी जारी है. शुक्रवार 18 जून को ईरान में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डाले गए थे. राष्ट्रपति पद की रेस में कुल चार उम्मीदवार थे. चुनाव आयोग के अध्यक्ष जमाल ओर्फ ने कहा है, "इब्रामीह रईसी को अब तक 1.78 करोड़ से अधिक वोट मिल चुके हैं. मोहसिन रेज़ाई को 33 लाख वोट मिले हैं और अब्दुलनासिर हिम्मती को 24 लाख वोट मिले हैं." समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ़ ने कहा है कि इब्राहीम रईसी देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं और सभी को अब उनके साथ मिलकर काम करना है.More Related News