![ईरान में स्विट्ज़रलैंड की राजनयिक की ‘एक ऊंची इमारत से गिरकर मौत’](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/AAF6/production/_118366734_aebb4e30-3e4a-4844-9167-4dca7d723abf.jpg)
ईरान में स्विट्ज़रलैंड की राजनयिक की ‘एक ऊंची इमारत से गिरकर मौत’
BBC
ईरानी मीडिया ने बताया है कि राजधानी तेहरान में स्विट्ज़रलैंड के दूतावास में काम करने वाली एक वरिष्ठ कर्मचारी की एक ऊँची इमारत से गिरकर मौत हो गई है.
ईरान की राजधानी तेहरान में स्विट्ज़रलैंड के दूतावास में काम करने वाली एक वरिष्ठ कर्मचारी की एक ऊँची इमारत से गिरकर मौत हो गई है. ईरानी मीडिया ने यह जानकारी दी है. आपातकालीन सेना के एक प्रवक्ता ने मेहर न्यूज़ एजेंसी को बताया कि 51 वर्षीय महिला स्विस दूतावास में फ़र्स्ट सेक्रेटरी थीं, हालाँकि उन्होंने उनका नाम नहीं बताया है. उन्होंने बताया कि कामरानिया इलाक़े की पुलिस ने मंगलवार सुबह पैरामेडिक्स को सतर्क किया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. स्विट्ज़रलैंड के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है कि उनकी एक कर्मचारी की एक दुर्घटना में मौत हो गई है. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा- विदेशी मामलों के फ़ेडरल डिपार्टमेंट और इसके प्रमुख फ़ेडरल काउंसलर इग्नाज़ियो कैसिस इस दुखद मौत से स्तब्ध हैं और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.More Related News