ईरान में वेश्यावृति की समस्या: 'मैं जो कर रही हूं, उस पर शर्मिंदा हूं लेकिन मेरे पास विकल्प क्या है'
BBC
साल 2012 में ईरान ने अपने देश में वेश्यावृति की समस्या पर क़ाबू पाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम की घोषणा की थी. लेकिन गैर सरकारी संगठनों और स्वतंत्र शोधकर्ताओं के मुताबिक़ इस घोषणा के बाद से देश में सेक्स इंडस्ट्री लगातार बढ़ती गयी है.
"मैं जो कर रही हूं, उस पर शर्मिंदा हूं लेकिन मेरे पास विकल्प क्या है?" ये सवाल है तेहरान की तलाक़शुदा महिला निदा का.
दिन के उजाले में वह हेयरड्रेसर के तौर पर काम करती हैं लेकिन अपनी आजीविका चलाने के लिए निदा रात के अंधेरे में सेक्स वर्कर का काम करती हैं.
निदा बताती हैं, "मैं ऐसे मुल्क़ में रहती हूं जहां महिलाओं को सम्मान की नज़रों से नहीं देखा जाता है, अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है, रोजमर्ऱा की ज़रूरतों के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं. मेरा एक बच्चा भी है. बेटे की देखभाल का ज़िम्मा मेरे ऊपर है. सेक्स वर्क में पैसे अच्छे मिल जाते हैं. अब मैं डाउन टाउन में एक छोटा सा घर ख़रीदने की योजना बना रहा हूं. यह मेरी ज़िंदगी की दुखद सच्चाई है. मैं हर दिन अपनी आत्मा का सौदा करती हूं."
2012 में ईरान ने अपने देश में वेश्यावृति की समस्या पर क़ाबू पाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम की घोषणा की थी. लेकिन गैर सरकारी संगठनों और स्वतंत्र शोधकर्ताओं के मुताबिक़ इस घोषणा के बाद से देश में सेक्स इंडस्ट्री लगातार बढ़ती गयी है.
ईरान के परंपरागत धार्मिक सत्ता प्रतिष्ठान आधिकारिक तौर पर लंबे समय से देश में सेक्स वर्करों की मौजूदगी को मानने से इनकार करते आए थे.