
ईरान ने अफ़ग़ानिस्तान में मस्जिद पर हमले में शिया-सुन्नी की बात उठाई
BBC
ईरान ने अफ़ग़ानिस्तान में मस्जिद पर हमले को लेकर बयान जारी करते हुए इसे सीधे-सीधे शिया मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा बताया है और अपील की है कि इसे रोका जाना चाहिए.
अफ़ग़ानिस्तान के कंधार शहर में एक शिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान हुए धमाके की ईरान ने कड़ी निंदा की है.
बीबी फ़ातिमा मस्जिद में हुए इस धमाके में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है. घटना के बाद सामने आई तस्वीरों में ज़मीन पर लाशें बिछी पड़ी थीं और खिड़कियां टूटी हुई थीं जबकि बाक़ी लोग मदद की कोशिश कर रहे थे.
मस्जिद में काफ़ी भीड़ थी, जब आत्मघाती हमलावरों ने यह धमाका किया. इस्लामिक स्टेट समूह ने बयान जारी करके हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
वहीं, ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए हमले की निंदा की है और दुनिया के मुस्लिम देशों से अपील की है कि शिया और सुन्नी मुसलमानों को इस समय एक होने की ज़रूरत है.
अफ़ग़ानिस्तान में लगातार शिया मस्जिदों पर हो रहे आत्मघाती हमलों के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि इस देश में ये शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिशें हैं.