
ईरान को परमाणु ताक़त हासिल करने से रोकने के लिए इसराइल क्या कर रहा है?
BBC
इसराइल एक बार फिर ईरान को लेकर ख़ासा चिंतित है. इसराइल को लगता है कि ईरान परमाणु शक्ति हासिल करने के क़रीब पहुंच चुका है.
लाल सागर में पहली बार इसराइली, अमीराती और बहरीनी नौसेनाओं ने अमेरिकी युद्धपोत के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है.
इसराइली तटीय शहर एलाट के उत्तर में रेगिस्तानी एयरबेस पर बीते महीने इसराइल समेत आठ देशों ने वायु सैनिक अभ्यास किया था और उनके जहाज़ हवाओं में अलग-अलग अभ्यास कर रहे थे.
इस तरह के युद्धाभ्यास ईरान को एक मज़बूत संदेश भेजने के लिए हैं जिसने हाल ही में अपना बड़ा सैन्य अभ्यास किया था और रणनीतिक गठबंधनों पर ज़ोर दिया था.
यह ऐसे समय पर हो रहा है जब इसराइल में अधिकतर लोग यह सोच रहे हैं कि उसके जैसा छोटा देश कैसे ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अकेले हमला कर सकता है.
More Related News