![ईरान के साथ इस जंग में क्या इसराइल अकेला पड़ जाएगा?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/380F/production/_119815341_82b5e393-a681-483a-a0aa-60b986a548c3.jpg)
ईरान के साथ इस जंग में क्या इसराइल अकेला पड़ जाएगा?
BBC
ये ताज़ा घटनाएं ऐसे समय में हुई हैं जब ईरान और इसराइल दोनों देशों में नए नेताओं ने सत्ता की कमान संभाली है. अब इस छद्म युद्ध में दो नए नेता शामिल हैं.
ईरान और इसराइल दशकों से एक दूसरे के ख़िलाफ़ हैं. दोनों ही देश एक-दूसरे को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा मानते हैं. हाल के सालों में दोनों देशों के बीच एक 'संघर्ष' चल रहा है, जिसे 'छद्म युद्ध' भी कहा जा रहा है. ये लड़ाई ज़मीन पर और हवा में शुरू हुई थी लेकिन हाल की झड़पें समंदर में हुई हैं. ओमान की खाड़ी के आसपास दोनों ही देशों के कई जहाज़ों पर हमले हुए हैं. हाल के दिनों में 29 जुलाई को एमवी मर्सर स्ट्रीट हमले का निशाना बना. ये मध्यम आकार का ख़ाली टैंकर तंज़ानिया के दार-अस-सलाम बंदरगाह से संयुक्त अरब अमीरात के फ़ुजैराह रिफ्यूलिंग पोर्ट पर जा रहा था. ये बंदरगाह ओमान की खाड़ी में ही है. जापान के मालिकाना हक़ वाले इस लाइबेरिया के जहाज़ को इसराइल की एक कंपनी ज़ोडायक मैरीटाइम किराए पर चलाती है. उस दिन इस टैंकर जहाज़ पर विस्फोटकों से लदे ड्रोन से हमला किया गया.More Related News