'ईरान के भूमिगत परमाणु केंद्र को 'आतंकी गतिविधि' से नुक़सान'
BBC
पिछले साल ईरान के इसी भूमिगत परमाणु केंद्र में आग लग गई थी. ईरानी अधिकारियों ने इसे साइबर हमले का नतीजा बताया था.
ईरान में नेतंज़ परमाणु केंद्र को 'आतंकी गतिविधि' से नुक़सान पहुँचा है. यह जानकारी ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. इससे ठीक एक दिन पहले ईरान ने यूरेनियम का और अधिक तेज़ी से संवर्धन करने वाले सेंट्रीफ्यूज़ को चालू कर दिया था. अधिकारी ने यह नहीं बताया कि परमाणु केंद्र को नुक़सान पहुँचाने के लिए कौन ज़िम्मेदार है लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से 'परमाणु आतंकवाद' से निबटने की अपील की. ईरान के नेतंज़ शहर में स्थित यह परमाणु केंद्र भूमिगत है. इसराइल की मीडिया परमाणु केंद्र को पहुँचे नुक़सान को इसराइली साइबर अटैक का नतीजा बता रही है.More Related News