
ईरान के नातान्ज परमाणु संयंत्र में हुई "दुर्घटना", कारणों का पता लगाने के लिए चल रही जांच
NDTV India
उन्होंने कहा, इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और न ही प्रदूषण हुआ है. प्रवक्ता ने आगे कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और जल्द ही अधिक जानकारी जारी की जाएगी.
ईरान के एक परमाणु संयंत्र में रविवार को "दुर्घटना" हुई. हालांकि, इस घटना में किसी तरह का नुकसान या कोई हताहत नहीं हुआ है. फार्स न्यूजी एजेंसी ने ईरान की न्यूक्लियर एजेंसी के प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी. प्रवक्ता बेहरोज कमलवांदी ने कहा कि नातान्ज परमाणु संयंत्र के (यूरेनियम) संवर्धन ईकाई के विद्युत सर्किट के एक हिस्से में ‘‘दुर्घटना" हुई.More Related News