ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा- जो बाइडन से नहीं करेंगे मुलाकात
ABP News
बाइडन से मुलाकात पर रईसी ने कहा, 'नहीं.' चुनावों में उनके प्रतिद्वंद्वी अब्दुलनासिर हिम्मती ने प्रचार के दौरान कहा था कि संभवत: वह बाइडन से मुलाकात करना चाहते हैं. रईसी के सोमवार के बयान पर व्हाइट हाउस ने अभी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
दुबईः ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि वह तेहरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर समझौता नहीं करना चाहते हैं, न ही क्षेत्रीय मिलीशिया के मुद्दे पर वार्ता करना चाहते हैं. साथ ही रईसी ने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी नहीं मिलना चाहते हैं. यह पूछने पर कि क्या बाइडन से उनकी मुलाकात की संभावना है तो उन्होंने कहा, 'नहीं.' इस बीच, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से जब पूछा गया कि क्या 1988 में करीब पांच हजार लोगों के नरसंहार में वह संलिप्त थे तो उन्होंने खुद को ''मानवाधिकारों का रक्षक'' बताया.More Related News