
ईरान और अज़रबैजान के बीच बढ़ रहा तनाव
BBC
700 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करने वाले दोनों देशों के बीच अब तक रिश्ते सामान्य रहे हैं लेकिन हाल के दिनों में इनमें थोड़ी उथल-पुथल देखी गई है.
ईरान और अज़रबैजान के बीच धीरे-धीरे तनाव गहरा रहा है. 700 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करने वाले दोनों देशों के बीच अब तक रिश्ते सामान्य रहे हैं लेकिन हाल के दिनों में इनमें थोड़ी उथल-पुथल देखी गई है.
संबंधों में इस दिखते बिगाड़ की कहानी बीते महीने तब शुरू हुई जब तुर्की, पाकिस्तान और अज़रबैजान ने साथ मिलकर ईरान की सीमा से थोड़ी दूरी पर एक साझा सैन्य अभ्यास शुरू किया.
'थ्री बदर्स-2021' नाम का यह सैन्य अभ्यास शुरू ही हुआ था कि ईरान ने भी अज़रबैजान के नज़दीक एक सैन्य अभ्यास की घोषणा कर दी.
रिपोर्ट: टीम बीबीसी
आवाज़: नवीन नेगी
More Related News