
ईरानी सेना के कर्नल हसन सैयद ख़ोदाई के हत्या मामले में क्या है दिल्ली हमले का कनेक्शन
BBC
ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के कर्नल हसन सैयद ख़ोदाई के हत्या मामले में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दिल्ली में कार धमाके का ज़िक्र किया गया है.
ईरानी सेना के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के क़ुद्स फ़ोर्सेज़ के वरिष्ठ अधिकारी कर्नल हसन सैयद ख़ोदाई की हत्या मामले में इसराइली मीडिया ने ईरान के विपक्षी मीडिया के हवाले से दावा किया है कि नई दिल्ली में साल 2012 में कार बम हमले के लिए ज़िम्मेदार ख़ोदाई थे.
द टाइम्स ऑफ़ इसराइल अख़बार ने लिखा है कि ईरान के विपक्षी मीडिया संस्थान ईरान इंटरनेशनल ने बताया है कि इसराइली राजनयिक को साल 2012 में कार बम धमाके में निशाना बनाया गया था जिसमें उनकी पत्नी घायल हुई थीं.
मीडिया में यह भी दावा किया गया है कि इसके एक दिन बार थाईलैंड में इसराइली राजनयिकों को निशाना बनाकर बम धमाके किए गए थे जिसके पीछे ख़ोदाई का हाथ था.
दोनों देशों के मीडिया में दावा किया गया है कि दुनियाभर में इसराइलियों और यहूदियों के अपहरण और उन पर हमले की ज़िम्मेदारी ख़ोदाई के पास थी. वो हमले के लिए ड्रग डीलर्स और अन्य अपराधियों को भर्ती करते थे.
रविवार को ख़ोदाई जब दक्षिणी तेहरान में अपने घर लौट रहे थे तब मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने उन पर हमला किया और उनकी मौत हो गई. उनको पांच गोलियां लगी थीं.