ईरानः विदेश मंत्री का टेप लीक होने पर मचा हड़कंप
BBC
ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ का एक टेप लीक हुआ है जिसका असर ईरान और मध्य पूर्व की राजनीति और कूटनीति पर पड़ सकता है.
ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ का एक ऑडियो टेप लीक होने पर हड़कंप मच गया है. इसमें उन्होंने देश और दुनिया के कई मसलों पर अपनी राय रखी है. इस टेप से आने वाले वक़्त की राजनीति और कूटनीति के प्रभावित होने का अनुमान है. इस ऑडियो टेप में वे कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि देश की विदेश नीति पर इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स का दबदबा है और इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने ही रूस के इशारे पर ईरान को सीरिया के गृह युद्ध में उतारा है. ईरानी विदेश मंत्री के इस बयान की चारों ओर चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर कई लोग उनके बयान पर हैरानी और दुख दोनों जता रहे हैं. जवाद ज़रीफ़ की इन बातों से लोग इसलिए भी हैरान हैं क्योंकि उन्हें एक अनुभवी राजनयिक माना जाता है. इसके अलावा उन्हें नापतोल कर बोलने वाला इंसान माना जाता है. साथ ही ईरान के लिहाज़ से उन्हें उदारवादी नेता भी माना जाता है. राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले लीक हुआ यह टेपMore Related News