ईरानः पानी की क़िल्लत के बीच इंसान और मगरमच्छ में छिड़ा संघर्ष
BBC
ईरान के बलूचिस्तान इलाक़े में अक्सर मगमच्छ इंसानों पर हमले कर देते हैं. क्यों हो रहा है ऐसा?
अपने साधारण से घर में फ़र्श पर पड़े सिआहुक दाएँ हाथ में हो रहे दर्द से कराह रहे हैं, जो एक डरावने संघर्ष का नतीजा है.
बस दो दिन पहले, वो उस गर्म अगस्त महीने की एक दोपहर थी, जब 70 साल का ये दुबला-पतला गड़ेरिया एक तालाब से पानी लेने गया, और एक गैंडो ने उन्हें दबोच लिया. ईरान के बलूचिस्तान इलाक़े में मगरमच्छ को लोग गैंडो कहते हैं.
ये घटना दो साल पहले की है, मगर उसका सदमा और खौफ़ अभी तक उनकी आँखों में दिखाई देता है. वो कहते हैं, "मैंने एकदम नहीं देखा कि वो आ रहा है."
यहां के लोग 'मगरमच्छ की तरह' क्यों दिखना चाहते हैं
वो बताते हैं कि वो किसी तरह बच पाए जब उन्होंने प्लास्टिक की पानी की बोतल को मगरमच्छ के जबड़ों के बीच ठेला.
More Related News