
ईबाइकगो ने किया रगेड इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर के लॉन्च की तारीख का ऐलान
NDTV India
रगेड ई-बाइक को पूरी तरह भारत में डिज़ाइन और डेवेलप किया गया है. यह इलेक्ट्रिक दो-पहिया फेम 2 सब्सिडी के हिसाब से उपयुक्त है जानें कब लॉन्च होगी?
मुंबई आधारित इलेक्ट्रिक यातायात उपलब्ध कराने वाले, ईबाइकगो ने रगेन नामक अपनी ताज़ा इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर की झलक जारी कर दी है जिसे 25 अगस्त 2021 को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के अनुसार रगेड नया ब्रांड है और इसके सबसे दमदार होने का दावा किया गया है, इसके अलावा इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में तकनीक की सीमाओं से आगे बढ़कर यह आधुनिक स्कूटर पेश की जाएगी. फिलहाल ईबाइकगो ने आगामी इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर की सिर्फ झलक जारी की है. इसकी तमाम जानकारी कंपनी 25 अगस्त 2021 को लॉन्च के समय देगी.More Related News